मुजफ्फरनगर। भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम के साथ गैस एजेंसी के नाम पर धोखाधड़ी करके 79 लाख रुपये हड़पने के मामले में नामजद मुख्य आरोपी एजेंसी मालकिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुजफ्फरनगर में रतनपुरी निवासी भाकियू युवा के जिलाध्यक्ष कपिल सोम से गैस एजेंसी देने के नाम पर एजेंसी मालकिन गढ़मुक्तेश्वर की आदर्श नगर कॉलोनी निवासी मीनाक्षी तोमर व उसके पति हरि तोमर और बेटे विनीत कुमार ने 79 लाख 24 हजार रुपये हड़प लिए थे। रकम कपिल ने अपने और अपने भाई के बैंक खाते से ट्रांसफर किए थे। इसके अलावा कपिल द्वारा करीब 24 लाख रुपये एजेंसी मालकिन मीनाक्षी उसके पति हरि तोमर और उसके पुत्र विनीत को नकद भी दिए गए थे। रुपये मिलने के बाद इन लोगों ने एजेंसी नाम करने से साफ इंकार कर दिया। जब रुपये वापसी की बात आयी, तो इन लोगों ने रुपये देने से भी साफ मना कर दिया।
12 अप्रैल को मीनाक्षी तोमर, उसके पति हरि तोमर और पुत्र विनीत कुमार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि जिस गैस गोदाम का इन लोगों ने कपिल सोम के नाम बैनामा किया था, उस गोदाम पर बैंक का लोन बकाया था। जिस कारण इस मामले में अतिरिक्त धारा भी बढ़ाई गई थी। पुलिस ने 22 जून को आरोपी हरि तोमर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 18 अक्तूबर को ही पुलिस ने फरार आरोपियों के पैतृक घर पर धारा 82 के तहत कुर्की नोटिस चस्पा किए थे। सोमवार को रतनपुरी पुलिस ने नामजद एजेंसी मालकिन मीनाक्षी तोमर को गिरफ्तार किया।