मुजफ्फरनगर। किशोरी के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने व वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
करीब एक माह पूर्व एक महिला ने कस्बा निवासी यूसुफ व रिजवान पर अपनी नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने एवं इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इस मामले में रिजवान फरार चल रहा था। थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने व वीडियो बनाने के मामले में वांछित चल रहा रिजवान घर पर है और कही जाने की तैयारी में है।सूचना पर निरीक्षक चन्दरसेन सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौहल्ला मुर्दापट्टी में स्थित घर से रिजवान को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। उधर,न्यायालय से काफी समय से गैरहाजिर चल रहे वारंटी सुशील पुत्र रघुवीर उर्फ गुडडा निवासी ग्राम दधेडू कलां को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।