मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कब्जे से एक तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
थाना नई मंडी पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्य, गौरव और अर्जुन शामिल हैं। प्रॉपर्टी डीलर से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के लिए आरोपियों ने फायरिंग की थी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने कब्जे से एक तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।