मेरठ।  थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को सरिया व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है। स्पलेन्डर मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा थाना कंकरखेडा क्षेत्रान्तर्गत मार्शल पिच ग्राउंड में निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल की दीवार पर बंधे हुए बीम की सरिया को लादकर चोरी कर ले गए थे।

इस संबंध में थाना कंकरखेड़ा पर वादी जितेन्द्र सिंह पुत्र किरन सिंह कृष्णा कालोनी रोहटा रोड मेरठ द्वारा दी तहरीर के आधार पर थाना कंकरखेड़ा में मुकदमा दर्ज कराया गया था। थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने मुकदमा में की कार्यवाही में दो आरोपी दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गली न0 3 मंगलपुरी थाना कंकरखेडा जनपद और इनीश उर्फ सन्नी पुत्र अरविन्द कुमार निवासी गली न0 3 मंगलपुरी थाना कंकरखेडा मेरठ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 40 किग्रा सरिया एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।