मवाना। मुबारिकपुर रोड पर हो रही भैंसा बुग्गी दौड़ प्रतियोगिता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचने पर वहां मौजूद भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने एक फिरक (छोटी बुग्गी) को कब्जे में ले लिया है। थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मुबारिकपुर रोड पर भैंसा बुग्गी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। सूचना पर मवाना खुर्द चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आते देख मौके पर जमा भीड़ में अफरा तफरी मच गई।

पुलिस ने मौके पर मिली एक फिरक को कब्जे में ले लिया और चौकी पर ले जाकर खड़ा कर दिया। पुलिस को फिर से दौड़ होने की सूचना मिली। पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची। पुलिस को देख फिर से भीड़ भाग खड़ी हुई। भैंसा बुग्गी दौड़ प्रतियोगिता के साथ सैकड़ों की संख्या में भैंसा बुग्गी (फिरक) के साथ बाइक सवार हुड़दंग मचाते हुए दौड़ते हैं। वहीं, इस दौरान दौड़ में भाग लेने वाले भैंसा के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। हादसा होने का भी अंदेशा बना रहता है, क्योंकि भैंसा बुग्गी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन अधिकांशत: हाईवे पर होता है।