कंकरखेड़ा। कंकरखेड़ा पुलिस ने बताया कि रविवार रात कासमपुर के पास चेकिंग के दौरान तीन युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े दिखाई दिए। टीम को देखकर वह भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा व दो चाकू बरामद हुए हैं। उनकी पहचान आकाश पुत्र चंद्रपाल निवासी कुमार मंडी अशोकपुरी, अंकित पुत्र सतीश निवासी साधु नगर व हनी पुत्र अनूप निवासी साधु नगर के रूप में हुई। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।