मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को पुलिस ने गौ तस्करों पर शिकंजा कसते हुए मेरठ करनाल हाईवे स्थित नहर पटरी के जंगलों से 3 शातिर गौ तस्करों सुभान व शाहरुख और मुकर्रम निवासीगण मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से बाइक, 3 छुरी और 5 जिंदा गाय और गौकशी करने के उपकरण बरामद किए गए है। सीओ बुढाना विनय कुमार गौतम के मुताबिक पकड़े गए शातिरों पर गौतस्करी के करीब 18 मुकदमें दर्ज है। लिस ने पूछताछ करने के बाद तीनों शातिर गौ तस्करों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।