एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि एक मई से 28 मई तक की अवधि में जनपद पुलिस ने बिना मास्क लगाए घूमने वाले 7,211 लोगों के चालान काटे। इन लोगों से 18 लाख 62 हजार चार सौ रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया।
वहीं, इस अवधि में ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जो जांच के दौरान बेवजह घर से बाहर सड़कों पर घूमते पाए गए। बेवजह घूमने वाले लोगों के 1,870 वाहनों का इस अवधि में चालान किया गया है। ऐसे भी वाहन चालक मिले, जिनके पास किसी तरह के कागजात नहीं मिले। जनपद में ऐसे 48 वाहनों को सीज भी किया गया है।