मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस की गोतस्कर गिरोह के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आरोपी तितावी के गांव मांडी का मूल निवासी संदीप पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल व उसके साथी आसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष लोकेश गौत्तम सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरगना सहित दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप, एक बाइक व एक तमंचा व पिकअप में लादे गए तीन गोवंश बरामद किए हैं।
रविवार सुबह के समय कुछ लोग नई मंडी कोतवाली के कूकड़ी मार्ग पर बेसहारा गोवंशों को गाड़ी में लाद रहे थे। सूचना पर नई मंंडी कोतवाली की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की गोवंशों को पिकअप में लाद रहे आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई। तितावी के गांव मांडी का मूल निवासी और वर्तमान में चरथावल मार्ग पर शनिदेव मन्दिर खांजापुर में रहने वाला संदीप पैर में गोली लगने से घायल हो गया, उससे तमंचा बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से भाग रहे काशीराम कालोनी, बुढ़ाना मोड निवासी लोकेश गौत्तम, शाहपुर थाने के गांव कुटबा के मूल निवासी व वर्तमान में काशीराम कालोनी बुढ़ाना मोड पर रहने वाले उपेश तथा सहारनपुर जनपद के थाना गागलहेड़ी निवासी दीन मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। उनके दो साथी देवबंद निवासी चांद व खालापार निवासी अब्बा उर्फ असलम फरार हो गए।