एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि एसएसपी ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी केआदेश पुलिस को दिए थे। उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अपराधी घटना अंजाम देने के इरादे से क्षेत्र में घूम रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार दिन रात शहर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल मोड पर चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने बताया की चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध व्यक्ति आते नजर आए। जिन्हें पुलिस ने इशारा कर रोकना चाहा। दोनों बदमाशों ने पुलिस को देख बाइक मोड़कर फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग कर दी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान बाइक फिसलने से दोनों बदमाश नीचे गिर गए। तभी पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे दबोचकर ज़िला अस्पताल ले जाया गया। जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
एसपी सिटी ने बताया कि दबोचे गए बदमाश की पहचान थाना सिविल लाइन से वांछित चल रहे गोकश रियासत पुत्र ईनाम कुरैशी निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश से एक तमंचा और बाइक बरामद हुई। बदमाश पर गोकशी सहित विभिन्न धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज हैं।