मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर में व्यापारी को लूट के विरोध में गोली मारने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों से तीन तमंचे, कारतूस व लूटी हुई बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है।
मंगलवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि 9 जुलाई को मंडी क्षेत्र के पटेलनगर में व्यापारी मनोज गुप्ता को गोली मारने वाले बदमाश हाइवे से होते हुए हरिद्वार जा रहे थे। नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने पुलिस टीम के साथ पचैंडा पुलिया पर बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए नसीरपुर रोड पर पहुंच गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।
थाना प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से अक्षय उर्फ बलवंत निवासी बिरालसी थाना चरथावल व अरुण निवासी टिटौडा थाना खतौली घायल हो गए। उनके तीसरे साथी विकास निवासी बदनौली थाना हापुड को ईंख के खेत से दबोच लिया गया है। बदमाशों से पुलिस ने तीन तमंचे, एक बाइक व कारतूस बरामद किए है।
मुठभेड की जानकारी पर एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय, सीओ मंडी हिमांशु गौरव मौके पर आ गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बदमाशों ने 29 जुन को को देवबंद से बाइक लूटी थी। इसी लूट की बाइक को व्यापारी पर हमले के दौरान प्रयुक्त किया गया था। इसके अलावा उनके खिलाफ हरिद्वार, खतौली, ननौता, छपार में लूट व गैंगस्टर के मामले दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त विकास का कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है। गिरफ्तार अभियुक्त मंगलवार को भी बहादराबाद में लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे।
पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से एक लूटी हुई बाइक व दो तमंचे और 7 कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।