मुजफ्फरनगर। टंढेडा स्थित कुँए पर जाल डालने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद समझौता हो गया था। व्यक्ति की विवादित ऑडियो वायरल होने पर पुनः तनाव व्याप्त हो गया। ग्रामीण की तहरीर पर संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम टंढेडा निवासी दीपक कुमार ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम टंढेडा में होली चौक पर एक कुआं है, जिस पर गांववालों ने आपसी सहमति से बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि व कूड़ा करकट डालने से रोकने को लेकर लोहे का जाल लगवाया था। उस जाल को गत सप्ताह दूसरे पक्ष के लोगों ने उखाड दिया था। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी जानसठ व क्षेत्राधिकारी भोपा ने यथास्थिति रखने के आदेश दिये थे। बीते 24 अक्तूबर को उसे जानकारी मिली कि गांव का ही खुशनूद किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बात करते हुए उसे गंदी गंदी गालियां दे रहा है। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से गांव का माहौल खराब होने की आशंका बन गयी है। दीपक कुमार में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की माँग की। थानाध्यक्ष ककरौली जितेन्द्र सिंह ने बताया कि वायरल ऑडियो के आधार पर टंढेडा निवासी खुशनूद पुत्र शराफत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।