मुजफ्फरनगर। ई रिक्शा चालक की हत्या में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। पुलिस ने कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पुलिस को संदिग्ध दिखाई पडे है। पुलिस दोनों संदिग्धों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

शहर कोतवाली क्षेत्र के न्याजूपुरा का रहने वाला समीर 12 सितम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। काफी तलाश करने पर उसका सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने 13 सितम्बर को उसकी गुमशुदगी थाने पर दर्ज कराई थी। हालांकि पिता ने दामाद व समधि पर बेटे को गायब करने का आरोप लगाया था। 14 सितम्बर को उसकी ई रिक्शा लावारिस हालत में मेघाखेडी के जंगल में खडी मिली, लेकिन समीर को कोई सुराग नहीं लगा। 22 सितम्बर को उसका शव शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली के जंगल में पड़ा मिला। शव मिलने के बाद पुलिस उसके हत्यारोपियों की तलाश में जुट गयी। हत्याकांड के खुलासे के लिए शहर व देहात में कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस एक स्थान पर दो संदिग्ध दिखाई पडे है। शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान का कहना कि कुछ सुराग हाथ लगे है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।