मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने नशीला पदार्थ खिलाकर ई रिक्शा लूटने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गैंग के पास से तीन ई रिक्शा व एक चाकू बरामद किया है। यह गैंग ई रिक्शा में बैठकर चालक को अपनी बातो में उलझाकर नशीला पदार्थ खिला देते है और उसकी ई रिक्शा लूटकर फरार हो जाते है। पुलिस गैंग का अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।

दो दिन पूर्व किदवईनगर निवासी एक व्यक्ति को मिनाक्षी चौक के पास से कुछ लोग ई रिक्शा में सामान लेने के लिए अपने साथ ले गए थे। रास्ते में आरोपियों ने उसे नशीला चाय पिलाकर उसकी ई रिक्शा लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रियाज निवासी समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ, इमरान निवासी चार खम्भा रोड थाना लिसाडी गेट मेरठ, वसीम निवासी तारापुरी थाना लिसाडी गेट मेरठ व अय्याज अलवी उर्फ सलमान उर्फ आस मोहम्मद निवासी समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गैंग के सदस्यों की निशानदेही पर तीन ई रिक्शा व एक चाकू बरामद किया है। यह गैंग इसी तरह की वारदात को अंजाम देता है और वारदात के बाद ई रिक्शा को सस्ते दामों में बेच देता है।