मुजफ्फरनगर। पुलिस ने एक चोर के साथ चोरी का सामान खरीदने के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। आरोपियों से चोरियों का सामान भी बरामद किया गया है।
कोतवाली प्रभारी बृजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सफीपुर रोड पर स्थित इनाम की टयूबवेल से चोरी करते हुए कामिल पुत्र यामीन सफीपुर पट्टी बुढ़ाना को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया था। कामिल ने पूछताछ में बताया कि उसने 7 अक्टूबर को दुर्गनपुर अस्पताल से इंवर्टर व बैटरी आदि सामान चोरी किया था। जबकि 17/18 नवम्बर की रात्रि में गांव सुल्तानपुर के जंगल में दर्जनों टयूबवेलों में अपने साथियों के साथ चोरी की थी। चोरी का सामान शाहपुर में कबाड़ी को तथा बुढ़ाना में बर्तन की दुकान पर बेचा था। कामिल की निशानदेही पर शाहपुर के कबाड़ी तालिब पुत्र अनीश व बुढ़ाना के बर्तन विक्रेता इरशाद पुत्र शहीद को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। इस मामले में साजिद निवासी अम्हेटा, शमीम पुत्र सीनू व मुर्सलीन पुत्र यामीन निवासी गण बुढ़ाना अभी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है।