मुजफ्फरनगर। एक माह दस दिन बीत गए अभी तक न तो शहर कोतवाली क्षेत्र की काली नदी में मिले धड़ की शिनाख्त हो पाई है और न ही उसका कटा सिर ही मिल पाया हैं। हालांकि पुलिस ने शव अपने पति का होने और बाद में इससे इनकार करने वाली महिला, उसकी बेटी व सास का डीएनए सेंपल प्रयोगशाला भिजवाया हैं। पुलिस को अब रिपोर्ट का इंतजार है।
14 जनवरी की सुबह शामली रोड पर काली नदी में एक युवक का सिर कटा शव पड़ा मिला था। तब मिमलाना रोड निवासी महिला खातून ने अपने परिजनों के साथ पुलिस को सूचना दी कि शव उसके पति कैराना के मूल निवासी जमशेद का हैं। पुलिस ने इस आधार पर शिनाख्त मानते हुए शव परीक्षण के लिए भेज दिया था। मगर, बाद में महिला खातून ने अपना बयान बदल दिया था और पति का शव होने से इनकार कर पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी थी। शव की शिनख्त कराने और सच का पता लगाने के लिए पुलिस ने डीएनए की प्रक्रिया शुरू की थी।
कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि भले ही महिला ने शव अपने पति का होने से इनकार किया है। मगर, इसके बाद भी उन्होंने महिला खातून, उसकी बेटी और सास का सेंपल डीएनए टेस्ट के लिए प्रयोगशाला भिजवाया हैं। बताया कि महिला का पति जमशेद भी गायब है। इसके अलावा शव की शिनाख्त कराने के लिए आसपास थानों व जनपदों की अपराध शाखा में मृतक का फोटो भेजा हुआ हैं। डीएनए रिपोर्ट जल्द मंगाने के लिए प्रयोगशाला अधिकारियों से पत्राचार शुरू किया गया है।