मुजफ्फरनगर. पुलिस द्वारा बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा आसपास घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई, इसके अलावा बैंकों के सीसीटीवी कैमरों को भी गहनता के साथ चेक किया गया।
गौरतलब है कि अपराधियों की नजर बैंकों पर रहती हैं तथा वह बैंक में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखते हैं ताकि लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकें। गत दिनों सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दो बैंकों में शातिरों ने दो अलग-अलग लोगों को अपना शिकार बना लिया था और पुलिस व गार्ड की निगाहों में धूल झोंककर आसानी से निकल गये थे। आरोपी आज तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सकें हैं। सोमवार को बैंक खुले, तो लेनदेन के लिए लोग बैंकों में पहंच गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंकों के आसपास चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बैंकों में पहुंचकर उनके सीसीटीवी कैमरे चेक किये तथा बैंकों के आसपास घूमने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की।
चेकिंग के दौरान बैंक व बैंक परिसर के आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए तथा संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बैंक परिसर में सुरक्षा के दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यन्त्र, सायरन, आपातकाल में बैंक से निकलने के लिए पर्याप्त मार्ग आदि का निरीक्षण किया जा रहा है तथा बैंक कर्मचारियों तथा गार्ड को सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिय।