मुजफ्फरनगर। पुलिस ने कचहरी में डाग स्क्वायड व स्थानीय खुफिया विभाग की टीम के साथ चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों सवार लोगों की चैकिंग भी। पुलिस ने कुछ लोगो को नाम व पते भी नोट किए।
एसएसपी संजीव सुमन के आदेश पर मंगलवार सुबह कचहरी में चैकिंग अभियान चलाया गया। कचहरी में चले अभियान
के दौरान पुलिस के साथ डाग स्क्वायड, एएस चेक टीम और स्थानीय खुफिया विभाग की टीम भी शामिल रही है। कचहरी में चेकिंग के दौरान डाग स्क्वाड और एएस चेक टीम ने संदेह के आधार पर कई लोगों की तलाशी ली और पार्किंग में खड़े वाहनों को भी चेक किया।
इसके अलावा पूरे जिले में पुलिस ने बैंक से लेकर एटीएम, पेट्रोल पंप, जनसेवा केंद्र के अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर चेकिंग की। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।