मुजफ्फरनगर। रसूखदार के सैनिक बेटे व उसके चार साथियों द्वारा छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में अभी पुलिस खाली हाथ है। पुलिस ने रविवार को पीड़िता का मेडिकल कराया है। उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराने की कार्रवाई को पुलिस ने आगे बढ़ाया है। दादरी, दौराला सहित कई स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी है।

खतौली कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज किए छात्रा के साथ दुष्कर्म के मुकदमे में कार्रवाई को लेकर कोतवाली पुलिस लगातार अधिकारियों से संपर्क किए हुए है। चूंकि यह मामला दिल्ली में हुए दुष्कर्म का है, लेकिन खतौली पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस घटना क्रम को लेकर पीड़िता से पूछताछ कर रही है। जबकि पीड़िता दर्ज कराए मुकदमे की कहानी दोहरा रही है। उधर, जब से यह बात पुलिस के सामने आई है कि आरोपी युवक शिवा सेना में हैं और प्रधान का बेटा भी है। तो पुलिस कार्रवाई को लेकर बडे़ ही सोच समझ कर कदम उठा रही है। पुलिस इस मामले में पुख्ता सबूत एकत्र कर रही हैं ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जा सके। इसी के चलते रविवार को खतौली पुलिस ने पीडिता का मेडिकल कराकर कार्रवाई का आगे बढ़ाया है। अब पुलिस ने पीडिता के कोर्ट में बयान दर्ज कराने की तैयारी शुरू की है। बताया गया कि पुलिस टीम ने दादरी, दौराला सहित कई स्थानों पर दबिश दी है। फिलहाल आरोपी हत्थे नहीं चढ़ सके।

पुलिस का कहना है कि पांचों आरोपी युवक दोस्त है। उन्होंने घटना को अंजाम दिया है। उनमें घटना वाले दिन में एक बार नहीं बल्कि कई बार बातचीत हुई होगी। उनके मोबाइल नंबरों के साथ उनके परिजनों के मोबाइलों की भी पुलिस सीडीआर खंगाल रही है, कि घटना करने के बाद आरोपियों व परिजनों में संपर्क हुआ है या नहीं।

पुलिस ने यूं तो मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस को एक ही आरोपी के बारे में जानकारी है। अन्य चार आरोपी युवक क्या करते है, कहीं वह छात्र तो नहीं। पुलिस यह जानकारी भी जुटा रही है।

सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह का कहना हैं कि सभी पांचों आरोपी अभी फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों की घेराबंदी करते हुए उनके परिचितों, रिश्तेदारों व दोस्तों का पता किया जा रहा है। उनकी सूची बनाई जा रही है। दूर दराज रहने वाले साथियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे।

इस मामले में कार्रवाई चल रही है। आरोपियों की तलाश में तीन टीम दबिश दे रही है। पुलिस घटना के बारे में पुख्ता सबूत जुटा रही है-अर्पित विजय वर्गीय, एसपी सिटी।

शहर कोतवाली निवासी कक्षा तीन की छात्रा के साथ तीन दिन पहले दुष्कर्म के मामले में मेडिकल रिपोर्ट आई है। सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि डाक्टरों ने रिपोर्ट में कोई स्पष्ट राय नहीं लिखी है।