मुज़फ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिए बदमाश से पूछताछ करते हुए उसकी निशानदेही पर लुटे गए 4.60 लाख रुपए, एक मोबाइल, एक आधार कार्ड व 100 ग्राम चांदी बरामद की है। पुलिस ने रिमांड पूरे होने पर बदमाश को वापस मेरठ जेल में दाखिल कर दिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क रही।
कुछ दिन पूर्व नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में चावल कारोबारी दिनेश मित्तल से कार सवार बदमाशों ने अगवा कर 28 लाख रुपए, जेवरात व अन्य सामान लूट लिया था। बदमाश कारोबारी को भोपा थाना क्षेत्र बेलडा के पास कार से फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने कारोबारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। नईमंडी कोतवाली पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने 20 लाख की नकदी, जेवरात व अन्य सामान बरामद किया था। घटना में शामिल बदमाश युधिष्ठर उर्फ गुड्डू निवासी हस्तिनापुर ने पुलिस के डर से मेरठ कोर्ट में पुराने मामले में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने सरेंडर कर जेल गए बदमाश का रिमांड लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था।
कोर्ट ने प्रार्थना पर स्वीकार करते हुए बदमाश का 28 घंटे का रिमांड स्वीकृत किया था। नईमंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने बताया कि रिमांड पर लिए गए आरोपी युधिष्ठर उर्फ गुड्डू से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर हस्तिनापुर के जंगल से नलकूप के पास से लूटे गए 4.60 लाख रुपए, एक मोबाइल, एक आधार कार्ड व 100 ग्राम चांदी बरामद की है। रिमांड पुरा होने के पश्चात पुलिस ने बदमाश को मेरठ जेल में दाखिल कर दिया है।