मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड पर नुमाइश कैंप के बाहर प्रत्येक मंगलवार को सड़क किनारे दुकान लगाने वाली दर्जनों महिलाओं ने कलक्ट्रेट में हंगामा किया। उनका कहना था कि पुलिस ने सुबह उनकी दुकानें नहीं लगने दी। नुमाइश कैंप के मैदान पर हर मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगाया जाता था। इस बार इसका ठेका नहीं छूटने की वजह से कुछ महिलाएं व पुरुष नुमाइश कैंप के बाहर ही सड़क किनारे दुकान लगाते हैं। इससे मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।
मंगलवार सुबह के समय पुलिस ने सड़क किनारे दुकानें नहीं लगने दी, जिस पर गुस्साई महिलाओं ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए दुकान लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनके पास पैठ बाजार लगाने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं है। मंगल बाजार में ही वे दुकान लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की।
हंगामा बढ़ते देख महिला थाना व सिविल लाइन थाना पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। पुलिस ने महिलाओं को शांत किया। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि सड़क पर दुकान लगाना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है। वहां सड़क पर जाम लग जाता है। ऐसे में जब तक नुमाइश कैंप के लिए ठेका नहीं छूटता है तब तक वह दुकान सड़क किनारे पर दुकान ना लगाएं। काफी समझा-बुझाकर महिलाओं को वापस भेजा गया। इस मौके पर नसीम अहमद, माया, रूबी, संगीता, आशा, गौरी, नेहा, कविता, सोमबती, खुशी, मुस्कान, सोनी, सरोज, गीता, ममता, मनोज, मीना मौजूद रही।