मुजफ्फरनगर/खतौली। खतौली में जीटी रोड पर बुलेट बाइक शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। चोरी शोरूम के एक नौकर सावंत उर्फ सौरभ ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से तीन लाख चालीस हजार रुपए तथा चोरी में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की है। नौकर को शादी के लिए रुपयों की जरूरत थी। इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में बताया कि खतौली जीटी रोड पर बुलेट बाइक शोरूम में शटर उठाकर लॉकर में रखे तीन लाख चालीस हजार रुपये चोरी किए थे। एक लाख रुपये लॉकर में पीछे की तरफ रखे गए थे। शोरूम मैनेजर सुमित कुमार जैन ने 13 अगस्त को खतौली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था।

इस घटना में तीन युवकों खतौली के गांव पीपलहेड़ा निवासी सोनू, विनीत, सावंत उर्फ सौरभ को पकड़ा गया है। सोनू व विनीत से 70-70 हजार रुपए व सावंत उर्फ सौरभ से दो लाख रुपए बरामद किए गए। घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की गई। जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी। सावंत की शादी तय हो चुकी थी और उसे रुपयों की जरूरत थी।