बागपत। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शहीद की पत्नी के लापता होने के बाद कोतवाली पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। शनिवार को डॉग स्क्वॉड बुलाकर तलाश कराया गया। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। ग्रामीण अब महिला की हत्या की आशंका जता रहे हैं। इससे पहले शनिवार को बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से अपहृत शहीद की पत्नी की बरामदगी के लिए ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसपी से अपहृता को जल्द बरामद करने की मांग की।

ग्राम बिजरौल से लापता हुई शहीद धर्मेंद्र की पत्नी बेबी (45) की तलाश में डॉग स्क्वॉड को बिजरौल गांव में बुलाया गया। डॉग स्क्वॉड ने घर से लेकर कई जगह तक महिला को तलाश किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। शनिवार और शुक्रवार को भी बेबी की ड्रोन कैमरे से तलाश की गई थी। इसके अलावा गोताखोरों से गांव के तालाब में भी तलाश कराया गया था। लेकिन बेबी का कोई पता नहीं चल सका।

बिजरौल के ग्रामीणों ने बुधवार को कोतवाली पहुंचकर हंगामा करते हुए गांव के दूसरे समुदाय के कुछ लोगों पर शहीद की पत्नी बेबी का अपहरण कर हत्या की आशंका जताई थी। बेबी के भाई अरविंद ने कोतवाली में दूसरे समुदाय के कुछ लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी थी।

एसपी कार्यालय पर पहुंचे गांव बिजरौल निवासी विक्की तोमर ने बताया कि उसके जीजा धर्मेंद्र सैनिक थे।16 साल पहले असम में नक्सली हमले में धर्मेंद्र शहीद हो गए थे। जिसके बाद से उसकी बहन बेबी गांव में मायके में रह रही है।

बताया कि मंगलवार की सुबह उसकी बहन दूसरे वर्ग के लोगों से उधार दिए हुए रुपये वापस लेने गई थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं आई। उन्होंने एसपी से शहीद की पत्नी को जल्द बरामद करने की मांग की।

शुक्रवार को पुलिस गांव में पहुंची और दबिश देकर दूसरे वर्ग के छह लोगों को हिरासत मेें लिया। शहीद की पत्नी की तलाश में पुलिस ने गांव और आसपास के क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने तालाब में घुसकर भी तलाश किया लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल सका।

सीओ युवराज सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक आठ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है। पुलिस टीम लापता महिला की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा।