काकड़ा गांव में दीपावली की रात में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में हरसोली चौकी प्रभारी हरीश कुमार पुलिस कर्मियों के साथ जांच करने पहुंचे। इस दौरान गांव में पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। वहीं हमले में चौकी प्रभारी का सिर फट गया और कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
इसके बाद भारी पुलिसफोर्स के साथ अफसरों ने गांव में दबिश दी। हालांकि पुलिस की दबिश से पहले ही हमलावर गांव से फरार हो गए और उनके के घरों पर ताले लटके मिले। वहीं हमलावरों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।