नई दिल्ली। वेस्ट यूपी में बदल रहे राजनीतिक माहौल के चलते रालोद का कुनबा लगातार बढता जा रहा है। पिछले दिनों में वेस्ट यूपी की कईं बडी राजनीतिक हस्तियां रालोद का दामन थाम चुकी है। ऐसे में आज वेस्ट यूपी की एक ओर बडी राजनीतिक हस्ती रालोद में शामिल हो गई है, जिसे दूसरे राजनीतिक दलों के लिए बडा झटका माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस राजनीतिक हस्ती के शामिल होने से वेस्ट यूपी में रालोद की स्थिति ओ मजबूत होगी। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर