मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा की मनमानी व धांधली के विरोध में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिले की चारों तहसीलों पर प्रदर्शन किया। मुजफ्फरनगर में सदर तहसील के मुख्य द्वार पर अधिकांश सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को रोके जाने पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई। इस दौरान पुलिस ने सपाइयों को अंदर नहीं घुसने दिया केवल चंद पदाधिकारी ही तहसील में प्रवेश कर सके। जानसठ, खतौली व बुढ़ाना तहसील में भी सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

सपा कार्यकर्ता नगर में महावीर चौक स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए और वहां से जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी व वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप आदि के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में नारेंबाजी करने हुए सदर तहसील पर पहुंचे। जैसे ही जुलूस में आगे शामिल सपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी आदि पदाधिकारी अंदर घुसे तो पुलिस ने सदर तहसील के मुख्य गेट पर बैरियर लगाकर सपा कार्यकर्ताओं को रोक दिया। सपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप व पूर्व विधायक अनिल कुमार भी बाहर ही रह गए। काफी झड़प के बाद वह तहसील में अंदर जा सके। इस दौरान मुख्य गेट पर पुलिस और सपाइइयों की काफी देर तक झड़प होती रही।

तहसील में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, गौरव स्वरूप, निधिशराज गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, अंसार आढ़ती, पूर्व मंत्री उमा किरण, अलका शर्मा, साजिद हसन, शौकत अंसारी आदि काफी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की योगी सरकार पर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनावों में धांधली पर निशाना साधा और कहा कि योगी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है। अपराध बढ़ रहे हैं। बाद में सपाइयों ने एक ज्ञापन भी दिया।

तहसील में मंहगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने पार्किंग के ठेकेदार के साथ काम करने वाले में काम करने वाले युवक से पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की। सपा कार्यकर्ता पुलिस की मौजूदगी में लगातार उसके साथ मारपीट करते रहे। उसके बाद पुलिस ने उसे बचाया। इस मामले में भाजपा के जिला संगठन प्रभारी डा. चंद्रमोहन ने वीडियो को यूपी पुलिस और डीजीपी को टैग करते हुए ट्वीट करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया। एसएसपी ने भी मारपीट के वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया तो पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर चार सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने शहर में मंहगाई को लेकर कई स्थानों पर जोरदार प्रदर्शन किया। महावीर चौक पर पुलिसकर्मियों की प्रदर्शन कर रहे सपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई। रोकने पर पुलिस व सपा कार्यकताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई। वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। जब सपा कार्यकर्ता तहसील के मुख्य गेट पर पहुंचे तो बाहर बनी पार्किंग पर काम करने वाले युवक ने पुलिस के निर्देश पर मुख्य गेट पर लगा बैरियर नीचे कर रास्ता रोक दिया। इससे पुलिस अधिकांश सपा कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोकने में सफल रही। बाद में केवल पदाधिकारियों को ही अंदर जाने दिया गया।

तहसील का धरना प्रदर्शन समाप्त होने पर ज्ञापन देकर बाहर आते समय सपा कार्यकर्ताओं की तहसील गेट पर स्थित वाहन पार्किंग में काम करने वाले एससी वर्ग के पवन निवासी आर्यपुरी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पुलिस की मौजूदगी में सपा के जिला महासचिव जिया चौधरी व अन्य कार्यकर्ताओं ने पवन से मारपीट कर दी। उसे छुड़ाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पडी। युवक से मारपीट को लेकर भाजपा के जिला प्रभारी डा. चंद्रमोहन ने यूपी पुलिस और डीजीपी को टैग करते हुए मारपीट का वीडियो ट्वीट किया और लिखा कि अखिलेश यादव जी की लाल टोपी का करतब… तहसील घेरों आंदोलन का सच सभी देख लें… मुजफ्फरनगर की सदर तहसील पर गेट के बाहर पार्किंग चलाने वाले दलित युवक की समाजवादी के नेताओं ने जमकर पिटाई की।