मुजफ्फरनगर। प्रदूषण विभाग की टीम ने बेगरजपुर में लेड इंगट बनाने की साई मेटल फैक्ट्री को सील कर दिया है। फैक्ट्री का संचालन प्रदूषण विभाग के मानकों के विपरीत पाया गया।

फैक्ट्रियों में प्रदूषण रोकने के मानकों का पालन करने के लिए आयुक्त सहारनपुर ने टीमों का गठन कर रखा है। ये टीम मौके पर पहुंचकर देखती है कि कहीं कोई गड़बड़ तो नहीं है। टीम ने बेगरजपुर साई मेटल फैक्ट्री में पाया कि प्रदूषण फैलाया जा रहा है। इंगट बनाने की इस फैक्ट्री में ईंधन के रूप में प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुएं प्रयोग की जा रही है। टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने के कारण यहां एनजीटी के नियमों का पालन हो रहा है। प्रदूषण विभाग की टीम ने फैक्ट्री का उत्पादन बंद कर दिया है। टीम में एई इमरान अली, दिवाकर देव गहलोत, रविश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।