मुजफ्फरनगर। पॉलिटेक्निक का छात्र गौरव पाल (22) अपनी जरूरत पूरी करने के लिए वाहन चोरी करने लगा। इतना ही नहीं वाहनों को चोरी कर सस्ते दामों में बेचने भी लगा। पुलिस ने आरोपी छात्र को शाहबुद्दीनपुर रोड से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइकें बरामद की हैं।

शहर कोतवाली में शनिवार दोपहर प्रेसवार्ता करते हुए सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शनिवार सुबह शाहबुद्दीनपुर रोड स्थित एक ऑफिस पर दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव वेदखेड़ी निवासी गौरव पाल बताया। सीओ सिटी ने बताया कि युवक पॉलिटेक्निक का छात्र है, जिसकी निशानदेही पर छिपाकर खड़ी की गईं चोरी की तीन बाइकें बरामद की गईं।

इनमें एक बाइक उसने जिला अस्पताल, दूसरी बाइक भोपा रोड बाईपास और तीसरी बाइक मेरठ रोड स्थित कंपनी बाग के पास से चोरी करना बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह निजी खर्च निकालने के लिए वाहन चोरी करने लगा था, जिन्हें वह फर्जी कागजात से सस्ते दाम पर बेच देता था। आरोपी को पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।