कंगना रनौत के रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ को बहुत पसंद किया जा रहा है. लेकिन इस बार शो का जजमेंट एपिसोड काफी इमोशनल करने वाला रहा. शो में मुनव्वर फारूकी ने बताया कि उनकी मां ने तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली थी, जिसे सुनकर सभी कंटेस्टेंट और कंगना रनौत के भी आंसू छलक पड़े. इस बीच मुनव्वर की दर्दभरी दास्तां सुनकर पूनम पांडे भी इमोशनल हो गईं. उन्होंने बताया कि वह खुद अपने आपको को कई बार जान से मारने की कोशिश कर चुकी हैं.

साइशा शिंदे से बात करते हुए पूनम ने बताया कि कभी उनकी हालत भी मुनव्वर फारूकी की मां की तरह थी. उन्होंने भी खुद को खत्म करने की बहुत कोशिश की. पूनम में कहा, ‘मैंने अपनी शादी को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सैम बॉम्बे से मुझे वो इज्जत नहीं मिली, जिसकी मैं हकदार थी. इसके बाद मैंने शराब पीना शुरू कर दिया. कई बार अपनी कलाई काटी’. इस दौरान उन्होंने साइशा को अपनी कलाई में कटने के निशान भी दिखाए.

पी लिया था जहर
पूनम पांडे ने आगे बताया कि एक बार उन्होंने जहर पी लिया था और यह तक कि उन्होंने अपनी बिल्डिंग के सातवें फ्लोर से कूदकर जान देने के बारे में भी सोचा था. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि जब पूनम ने बताया कि वह सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी हैं.

एक्स हसबैंड करता था पिटाई
इससे पहले एक एपिसोड में पूनम ने खुलासा किया था कि एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे उन्हें कुत्ते की तरह पीटते थे. बाथरूम में बंद कर देते थे. यहां तक कि उन्हें फोन का इस्तेमाल करने की भी परमिशन नहीं थी. इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थीं और अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला कर लिया था.