प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर क्षेत्र के गांव सोरम के पूर्व प्रधान सुधीर चौधरी ने थाने में तहरीर दी है कि सोमवार की रात में अज्ञात चोरों ने उनके घेर की दीवार फांदकर घेर में खड़े ट्रेक्टर से बेटरे चोरी कर लिए तथा वही पर खड़ी मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ की।
पूर्व प्रधान सुधीर चौधरी पूर्व में सोरम के दो योजना प्रधान रह चुके है इस बार भी उन्होंने प्रधानी का चुनाव लड़ा था उन्होंने तहरीर में आशंका व्यक्त की कि चुनावी रंजिश के चलते यह सब हुआ है उन्हें भी जान माल का खतरा बन गया है। सुधीर चौधरी जिले की राजनीति में अपना बडा कद रखते हैं ओर उन्हें केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान तथा पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक का काफी नजदीकी माना जाता है।