मेरठ। प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल परिसर में बने बिजली विभाग के सब स्टेशन में एक केबल जलने से वार्डों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ओपीडी से लेकर मरीजों के वार्डों तक अंधेरा छा गया। उमस और गर्मी के बीच पंखे और एसी बंद होने से मरीजों को बड़ी परेशानी हुई। रेडियोलोजी विभाग में कई मरीजों को जांच के बिना लौटना पड़ा, वहीं आपरेशन भी टालने पड़े।
जिला अस्पताल में सब स्टेशन बना है, जहां एक दिन पहले भी आग लगी थी। उसकी बिजली विभाग ने मरम्मत कर दी, लेकिन बुधवार को भी आग लग गई। केबल जलने की गंध परिसर में फैल गई। चिकित्सा स्टाफ ने बिजली विभाग एवं अग्नि शमन विभाग को सूचित किया। सीएमस डा. एसके नंदा समेत कई चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंच गए। डा. नंदा ने बताया कि परिसर में थोड़ी देर के लिए बिजली का संकट बना, लेकिन जल्द ही केबल बदलकर आपूर्ति बहाल कर दी गई। उधर, कैंपस में जलजमाव को दूर करने के लिए नगर निगम को भी कहा गया है। सीएमएस ने माना कि बारिश में करंट लीक होने से खतरा हो सकता है।