तितावी (मुजफ्फरनगर)। ड्राइविंग सीखने के दौरान अटाली गांव के प्रधान संजय उपाध्याय की कार से हादसा हो गया। उनकी कार की चपेट में आकर किसान चंद्रपाल की मौत हो गई। इसके बाद प्रधान खुद थाने जा पहुंचे। पुलिस ने कार को भी कब्जे में लिया हैं।
गांव अटाली के प्रधान संजय उपाध्याय को उनका साथी अनुज शनिवार की शाम को नंगला नूनाखेड़ा व अटाली मार्ग पर कार चलाना सीखा रहा था। नंगला नूनाखेड़ा से अटाली की तरफ जाते वक्त गांव का किसान चंद्रपाल रास्ते में खड़ा था। इसी दौरान वह चंद्रपाल कार के नीचे आकर घायल हो गया। प्रधान उसे तुरंत निजी अस्पताल में ले गए। सूचना पाकर चंद्रपाल के परिजन भी अस्पताल में जा पहुंचे। उपचार के दौरान चंद्रपाल की मौत हो गई।

यह देखकर प्रधान खुद ही थाने जा पहुंचे और हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने उन्हें बैठा लिया और परिजनों से बातचीत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना हैं कि अभी तहरीर नहीं आई हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।