नई दिल्ली. 2014 के बाद से कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें हैं। खबर है कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर कांग्रेस के चुनाव प्रबंधन का काम देखेंगे। इसके लिए प्रशांत किशोर सोनिया गांधी समेत पार्टी के बड़े नेताओं संग मीटिंग भी कर चुके हैं।

बता दें कि गुरुवार को पीके और गांधी परिवार के बीच 22 अप्रैल को एक बैठक होगी। इससे पहले पीके ने 600 स्लाइड की प्रस्तुति दी है। हालांकि पार्टी के किसी नेता ने पूरा प्रजेंटेशन नहीं देखा है।

गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष: पिछले साल प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए एक प्रजेंटेशन में प्रस्ताव दिया था कि पार्टी का अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर से बनाया जाये। ऐसा करने से पार्टी के प्रदर्शन में प्रभावकारी होगा। गौरतलब है कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर 86 पेज के एक प्रजेंटेशन के वायरल होने पर द इंडियन एक्सप्रेस को प्रशांत किशोर ने बताया कि यह “एक पुरानी बात है, हाल की चर्चा से इसका कोई लेना-देना नहीं है।” वहीं कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

पार्टी के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “हमने इस तरह की कोई प्रजेंटेशन नहीं देखी है।” एक अन्य नेता ने कहा, “यह या तो पुराना हो सकता है या झूठा है।” कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पिछले साल प्रशांत किशोर ने एक प्रजेंटेशन दिया था। हालांकि, कई कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किशोर ने निजी बातचीत में प्रस्ताव दिया कि कांग्रेस अध्यक्ष किसी गैर-गांधी परिवार से बनाया जाए और राहुल गांधी लोकसभा में पार्टी के नेता हों।

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए 5 रणनीतिक कदम उठाने का प्रस्ताव दिया है। जिसमें पहला नेतृत्व के मुद्दे को हल करना, दूसरा, गठबंधन से जुड़े मुद्दे को सुलझाना, तीसरा, पार्टी को पुराने सिद्धांतों का पालन करना, चौथा, कार्यकर्ताओं और नेताओं की जमीनी स्तर पर फौज तैयार करना और पांचवा, कांग्रेस के कम्युनिकेशन सिस्टम में बदलाव करना शामिल है।

कांग्रेस में शामिल होने को लेकर मुलाकात: गुरुवार को न्यूज एजेंसी एएनआई ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के करीबी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी थी कि प्रशांत किशोर 22 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बातचीत करेंगे। सूत्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर अभी कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं। कांग्रेस का दामन थामने को लेकर शुक्रवार वो गांधी परिवार से मिलेंगे।