लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों में सोमवार (16 जनवरी) से प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाएं शुरू हो रहीं हैं। स्कूलों को 20 जनवरी तक हर हाल में 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड कराने के लिए कहा गया है। प्री बोर्ड खत्म होते ही 21 जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू करा दी जाएगी। प्रयोगात्मक परीक्षा चार दिनों में पूरा कराने के लिए कहा गया है। इससे यूपी बोर्ड के स्कूलों के सामने निर्धारित समय में परीक्षा कराने को लेकर चुनौती रहेगी। सबसे बड़ी चुनौती विद्यार्थियों के सामने है, क्योंकि उनके कोर्स पूरे नहीं हैं।

इस बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पूर्व शैक्षणिक कैलेंडर बदलकर परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। इसकी वजह से बहुत से स्कूल कोर्स पूरा नहीं कर पाए हैं। स्कूलों के सामने अतिरिक्त कक्षाएं चलाने का भी समय नहीं बचा है। प्री बोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षा में ही पूरा जनवरी निकल जाएगा। ऐसे में विद्यार्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षक को कापियों के रखरखाव को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियों में हेराफेरी को रोकने के लिए सुरक्षा कोड डालने के साथ अलग- अलग रंग में ‘A’, ‘B’ लिखा गया है। इसमें हाईस्कूल ‘A’ गहरे लाल रंग, हाईस्कूल ‘B’ गुलाबी और इंटरमीडिएट की ‘A’ वायलेट डार्क और इंटरमीडिएट ‘B’ ब्राउन डार्क रंग में दिया गया है।

21 जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के बाद स्कूलों को 25 जनवरी तक परिषद की वेबसाइट पर विद्यार्थियों के अंक अपलोड करने होंगे। इसके लिए 10 जनवरी से वेबसाइट को सक्रिय कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने सभी स्कूलों को परिषद की तिथि के अनुसार ही प्रयोगात्मक परीक्षा पूरा कराने के लिए कहा है। इसमें चूक होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।