बागपत। उद्योगों के लिए 17 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आने के बाद प्रशासन ने यह उद्योग जमीन पर लाने की तैयारी शुरू कर दी। इसमें सबसे पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी तक एक हजार करोड़ रुपये का निवेश कराने पर जोर दिया जा रहा है। जिसके लिए अमूल समेत छह कंपनियों ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

बागपत में 24 जनवरी को इन्वेस्टर्स समिट हुई थी, जिसमें 91 उद्यमियों ने 7096 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया था। तब यह माना जा रहा था कि यह निवेश बढ़कर अधिकतम दस हजार करोड़ तक पहुंच सकता है। लेकिन उसके बाद भी उद्यमियों ने खूब रूचि दिखाई और वह लगातार निवेश करने के लिए प्रस्ताव देते रहे। जिससे यहां 105 उद्यमियों ने 97 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव देकर एमओयू जारी कराए।

अब अगस्त में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कराने की तैयारी है। हालांकि इसके लिए शासन से तारीख तय होगी। लेकिन उससे पहले एक हजार करोड़ के निवेश को फाइलों से धरातल पर लाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए छह कंपनियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है और किसी ने जमीन खरीद ली है तो कोई अन्य प्रक्रिया करने में लगा है।

यहां दूध कंपनी अमूल ने भी 800 करोड़ का निवेश करने के लिए प्रस्ताव दिया था। अमूल ने सबसे पहले प्लांट लगाने के लिए कार्रवाई शुरू की। जिसमें उन्होंने 90 बीघा जमीन खरीदी है और उस पर प्लांट भी जल्द ही अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद लगाना शुरू कर दिया जाएगा। इस तरह ही सभी निवेशकों से उद्योग विभाग के अधिकारी बातचीत कर रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा निवेश को धरातल पर उतारा जा सके।

जिस तरह से निवेश बढ़ा है, उससे यहां रोजगार की संभावनाएं भी काफी बढ़ी हैं। यहां अगर एक हजार करोड़ का निवेश जल्द होता है तो उसे पांच हजार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। क्योंकि करीब चार हजार युवाओं को अमूल तो एक हजार को अन्य उद्योगों में रोजगार मिल जाएगा। अप्रत्यक्ष रूप से भी काफी लोग इन उद्योगों से जुड़ेंगे।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले करीब एक हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर जमीनी स्तर पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जिसमें अमूल ने जमीन खरीद ली है तो अन्य भी जमीन खरीदने व अन्य प्रक्रिया को पूरी करने में लगे हैं। – अर्चना तिवारी, जिला उपायुक्त उद्योग