मुजफ्फरनगर। राजकीय विद्यालयों में अध्यापक व अध्यापिकाएं जींस व टीशर्ट में नजर आए तो अब उनकी खेर नहीं है। लगातार शासन के आदेश की अवहेलना कर रहे अध्यापकों-अध्यापिकाओं को इसका खामयाजा भुगतना पड़ेगा। जिसके चलते जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने आदेश जारी कर सभी राजकीय विद्यालयों को प्रधानाचार्य सख्त हिदायात दी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आदेश की अवहेलना की गई तो प्रधानाचार्य पर भी कार्रवाई की जाएंगी।

मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि देखने में आया है कि कुछ अध्यापक अध्यापिकाएं राजकीय विद्यालयों में जींस टीशर्ट पहन कर विद्यालय आ रहें है। जिसके चलते बच्चों पर भी इसका असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश के बावजूद भी अभी राजकीय कॉलेजों में अध्यापक व अध्यापिकाएं जींस टी शर्ट में आकर बच्चों को पढ़ाई करा रहे। जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे बार बार लिखित व मौखिक आदेशों के बाद भी कुछ विद्यालयों-कार्यालयों में यह देखने में आया है। विद्यालय समय में कुछ प्रधानाचार्य, शिक्षक व कार्यालय कर्मचारी जींस और टी शर्ट पहन कर विद्यालय आते हैं जो की शासन के व विभाग के आदेशों की खुली अवहेलना है, ऐसे सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक व कर्मचारियों सख्त आदेश जारी किए जाते है कि वे अपनी स्वयं की गरिमा व पद की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए समुचित शालीन साधारण कपड़ों में यानि नॉर्मल पेंट शर्ट में विद्यालय आए। भविष्य में निरीक्षण के दौरान किसी को भी विद्यालय की गरिमा के विरुद्ध पोशाक में पाया जायेगा तो कर्मचारी आचरण नियमावली के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।