रायपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश के बाद हरी सब्जियों और फल के दाम घट गए है. जो टमाटर बारिश के पहले 60 से 80 रुपए प्रति किलो में बिकते थे वो अब 20 रुपए किलो में बिक रहे है. करेला और फूल गोभी के दाम भी आधे हो गए है. यानी बरसात में हरी सब्जियों पर महंगाई का कोई असर नहीं है. सब्जी मंडी में लगभग सभी सब्जियों के दाम पहले से आधे हो गए है.
दरअसल रायपुर का शास्त्री बाजार सब्जियों का एक बड़ा बाजार है. यहां सैकड़ों सब्जी विक्रेताओं की दुकान लगती है. शास्त्री बाजार में सब्जियों की थोक और चिल्हर बिक्री होती है. बारिश के बाद बाजार में सब्जियों के दाम घट गए है. हरी सब्जियों के दाम की बात करें तो प्रति किलो के दाम में आलू 20, टमाटर 20, बैगन 30, करेला 40, पत्ता गोभी 20, लौकी 20, शिमला मिर्च 40, कद्दू 20, बरबटी 20, भिंडी 20, पत्तेदार सब्जी 20, हरी मिर्च 40 रुपए, धनियां 100, लहसुन 60 रुपए, नींबू 10 रुपए में 5 नग, कच्चा केला 20, चुकंदर 40, फूल गोभी 40, मूली 30 और कटहल 40 रुपए प्रति किलो के दाम से बिक रहे है
सब्जियों के दाम घटने पर सब्जी विक्रेताओं का कहना है. गर्मी के मौसम में दूसरे राज्य से सब्जियां आती थी. इस लिए सब्जियों के दाम काफी बढ़े हुए थे लेकिन बारिश में राज्य के किसान ही भारी मात्रा में सब्जी उगाते है. इससे आसानी से सस्ते में सब्जी बाजार तक पहुंच जाती है. हालांकि, व्यापारियों के सामने बरसात के कारण सब्जियों के खराब होने का डर भी सताता है. इसलिए कई बार व्यापारी सब्जी कम दाम में ही बेच देते है.
सब्जी ही नहीं फल के दाम भी घटे है. राजधानी रायपुर में सेब 140 रुपए किलों बिक रहा है जो बरसात के पहले 180 से 200 रुपए प्रति किलो में बिकता था. केला दर्जन में 50 रुपए, अंगूर 120 रुपए,अनार 140, खरबूजा 40 और तरबूज 20 रुपए किलो में बिक रहा है. दाम घटने से खरीददारों को काफी राहत मिली है.