नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है. तीन दिन राहत के बाद आज कीमत में फिर बढ़ोतरी हो गई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के भाव 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से दिल्ली में पेट्रोल 91 रुपये के पार पहुंच गया है. मुंबई में पेट्रोल प्रति लीटर 97.47 रुपये हो गया है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला जारी है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 66 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है और डब्ल्यूटीआई का भाव 63 डॉलर के ऊपर चल रहा है. जानकार बताते हैं कि तेल की मांग बढ़ने और उत्पादन में कटौती के चलते दाम में तेजी देखी जा रही है, जिससे आगे पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
जानिए अपने शहर का रेट
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 91.19-81.47
मुंबई 97.57-88.60
कोलकाता 91.35-84.35
चेन्नई 93.17-86.45
बेंगलुरु 94.22-86.37
पटना 93.48-86.73
लखनऊ 81.85-81.85
भोपाल 89.76-89.76
रांची 88.54-86.12
इस साल यानि 58 दिनों के अंदर कितनी बढ़ी कीमतें?
एक जनवरी 2021 को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83 रुपए 71 पैसे थी. वहीं डीजल की कीमत 73 रुपए 87 पैसे थी. लेकिन आज 27 फरवरी 2021 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91 रुपए 19 पैसे और डीजल की कीमत 81 रुपए 47 पैसे है. यानी इन 58 दिनों के अंदर दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 7 रुपए 48 पैसे और डीजल सात रुपए 60 पैसे महंगा हुआ है.
देश में पेट्रोल डीजल के दाम 9 फरवरी को बढ़ना शुरू हुए थे. 8 फरवरी तक राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 86 रुपए 95 पैसे थी. वहीं डीजल की कीमत 77 रुपए 13 पैसे थी. लेकिन आज 27 फरवरी 2021 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91 रुपए 19 पैसे और डीजल की कीमत 81 रुपए 47 पैसे है. यानी 19 दिनों के अंदर ही दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल चार रुपए 24 पैसे और डीजल 4 रुपए 34 पैसे महंगा हो गया.