मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर एक सनसनीखेज मामला उस समय सामने आया जब रविवार को फुगाना थाना इलाके के सराय गांव निवासी संजय कुमार प्रजापति व पुत्र को जान से मारने का धमकी भरा पत्र उसके घर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डाला गया। बता दें सराय गांव से संजय कुमार प्रजापति इस बार प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं।
यही कारण था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने संजय कुमार को धमकी भरा पत्र भेजकर चुनाव ना लड़ने का जिक्र करते हुए पुत्र को जान से मारने की धमकी दी। प्रधान पद के प्रत्याशी संजय प्रजापति को भेजे गए धमकी भरे पत्र को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में है और पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी।