मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म कालेज की राज्य सरकार से अनुदानित भूमि पर निजी शिक्षण संस्थाएं बना लिए जाने की जांच शुरू हो गई है। डीआईओएस गजेंद्र कुमार रिकार्ड एकत्र कर रहे हैं।

डीएम से शिकायत की गई है कि सनातन धर्म कालेज को राज्य सरकार ने 25 जनवरी 1954 को 22.7 एकड़ लगभग 136 बीघा जमीन अनुदानित की। इसके बाद छह एकड़ जमीन कालेज ने बाद में खरीदी। लगभग 172 बीघा जमीन कालेज के पास है। इस जमीन में से अधिकतम पर निजी संस्थाएं बन गई है। डीएम सीबी सिंह ने एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है। एडीएम प्रशासन ने समिति की बैठक में डीआईओएस गजेंद्र कुमार से कहा कि वह कालेज की जमीन पर बनी समस्त संस्थाओं का रिकार्ड तलब करें।

इन संस्थाओं की मान्यता में अनुदानित जमीन को किस प्रकार दिखाया गया और मान्यता किस आधार पर मिली इसकी जांच करें। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि वह समस्त रिकार्ड एकत्र कर रहे हैं। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर ने बताया कि जांच समिति तेजी के साथ कार्य कर रही है।