चरथावल। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे में चल रहे निजी अस्पतालों पर छापा मारा। जांच में बिना कागजात चलाए जा रहे एक अस्पताल को सील किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के केंद्र प्रभारी डाक्टर सतीश कुमार ने टीम के साथ निजी अस्पतालों की जांच पड़ताल की। सात क्लीनिक एवं हॉस्पिटल को चेक किया। बिना डिग्री के बस स्टैंड पर जिला परिषद मार्केट में एक निजी अस्पताल को सील किया। अन्य संचालकों को एक हफ्ते के अंदर सीएमओ कार्यालय के पंजीकरण के कागजात दिखाने का मौका दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कस्बे में कई निजी अस्पताल डिग्रीधारक डाक्टरों के नाम से संचालित है, लेकिन उनकी जगह दूसरे लोग उपचार कर रहे है। आकस्मिक जांच अभियान जारी रहेगा। ऐसे निजी अस्पतालों काे चिह्नित कर कार्रवाई किए जाने की तैयारी है।