मुजफ्फरनगर। बघरा में कल होने वाली कांग्रेस की किसान जवान महापंचायत की तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू महापंचायत स्थल पर पहुंचे और वहां इसके आयोजक पूर्व विधायक पंकज मलिक तथा अन्य नेताओं के साथ तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया।

बघरा में शनिवार को होने वाली महापंचायत के लिए पार्टी के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इसकी तैयारी में जुटे पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व विधायक पंकज मलिक, जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा व अन्य नेताओं ने आज सुबह से ही कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क के साथ महापंचायत स्थल पर तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी महापंचायत स्थल का दौरा कर वहां चल रही तैयारियों को देखा तथा इस संबंध में पार्टी नेताओं के साथ विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देेश भी दिए।