मुजफ्फरनगर । पुलिस ने गांव अलमासपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है और कुछ लड़कियां व लडके भी संदिग्ध हालात में मिले हैं, जिन्हें हिरासत में ले लिया और थाने में ले आई।

इस मामले की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सिफारिश में जुट गए। जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर में देह व्यापार की सूचना मिलने पर सीओ नई मंडी हेमंत कुमार और एसडीएम सदर परमानंद झा ने नई मंडी थाना प्रभारी बबलू कुमार के साथ एक मकान पर मारा छापा, जहां पर कई लड़के और लड़कियां संदिग्ध हालत में मिली है। फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले आई है।