मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध कॉलोनी काटे जाने पर दर्ज कराए गए मुकदमे के विरोध में व्यापार संगठनों और प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास पर धरना प्रदर्शन किया। एमडीए अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया।
प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पहले एमडीए ने अपने संरक्षण में कॉलोनियां कटवाईं और अब उन्हें अवैध घोषित करते हुए प्रॉपर्टी डीलर्स पर मुकदमे दर्ज करा दिए गए। जिलाध्यक्ष अविनाश त्यागी ने कहा कि एमडीए के अधिकारी और कर्मचारी बिना पैसे के कोई कार्य नहीं करते है। अगर उन्हें कार्रवाई ही करनी है तो वह कॉलोनी कटने की प्रक्रिया के शुरु में ही करें। मगर, उस वक्त पैसे लेकर कार्य कराया जाता है और इसके बाद प्रोपर्टी डीलर को दोषी ठहराकर कॉलोनी को अवैध घोषित कर दिया जाता है।
यह भी आरोप लगाया कि काम रुकवाने के नाम पर मौके पर एमडीए के अधिकारी जाते है और पैसे लेकर वापस चले जाते है। मंत्री डॉ. संजीव बालियान के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा है। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र रावत, प्रवीण त्यागी, राजेश पाराशर, उमेश त्यागी, बंटी लाला, सत्तार, संजय शर्मा, विनोद प्रधान मौजूद रहे।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर्स की समस्याओं को सुना गया है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जायज समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। लोगों की समस्याओं को भी देखा जाएगा।