मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन नेताओं के नेतृत्व में गांव निर्माना के लोगों ने सदर तहसील में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना अनुमति गांव के कब्रिस्तान में सरकारी ट्यूबवेल और ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हठधर्मिता पर उतरा हुआ है। निर्माण कार्य रोका नहीं जा रहा।

भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव मांगता ने कहा कि जिला प्रशासन को हठधर्मिता नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निजी कब्रिस्तान में किसी भी सूरत में सरकारी ट्यूबवेल और ओवरहेड टैंक का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है। यदि जिला प्रशासन अपनी नहीं मानेगा तो यूनियन भी अधिकारों की लड़ाई के लिए आगे आएगी। चेतावनी दी कि सदर तहसील में यूनियन के कार्यकर्ता तब तक धरना देंगे, जब तक कब्रिस्तान में पानी की टंकी का निर्माण नहीं रोका जाता।

भारतीय किसान यूनियन मंडल सचिव मांगता ने कहा कि गुरुवार को एसडीएम सदर से यूनियन के नेताओं की बातचीत नहीं हो सकी। एसडीएम सदर के बाहर होने के कारण वार्ता नहीं हुई। इसलिए यूनियन के कार्यकर्ता शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ सदर तहसील पहुंंचेंगे।