मुजफ्फरनगर। शहर में सरकुलर रोड पर शनिवार की देर रात कुछ युवकों ने फायरिंग करते हुए हुडदंग मचाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला सरकूलर रोड का है। यहां देर रात कुछ युवकों ने फायरिंग करते हुए हुडदंग मचाया, जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले का संज्ञान में लेते हुए वीडियो के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। नीचे क्लिक कर देखे वीडियो