शाहपुर (मुजफ्फरनगर)। गांव काकड़ा निवासी पुनीत कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की नौकायन प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीते। प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन एशियन खेेलों के लिए किया गया है ।
गांव काकड़ा निवासी पुनीत कुमार ने महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित 40 वीं सीनियर नेशनल रोइंग (नौकायन) चैंपियनशिप में सर्विसेज की ओर से प्रतिभाग किया। रविवार को प्रतियोगिता में हुए मेन्स पेयर के फाइनल में पुनीत कुमार और आशीष गोदारा की जोड़ी ने 500 मीटर की दूरी एक मिनट 25 सेकंड में पूरी कर स्वर्ण पदक हासिल किया। इससे पहले पुनीत ने मेन्स-4 और मेन्स-8 में भी दो किलोमीटर की दूरी की दौड़ में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। प्रदर्शन की बदौलत चयनकर्ताओं ने उसका चयन एशियन खेलों के लिए किया है। 15 मार्च से पुणे और पांच मई से इटली में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में पुनीत प्रतिभाग करेगा।