चंडीगढ़. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अपने कैबिनेट के विस्तार के साथ मंत्रियों को उनके विभाग भी बांट दिए हैं. सरकार ने नए पांच मंत्रियों को विभाग देने के साथ पुराने छह मंत्रियों के विभाग में फेरबदल किया है. मान सरकार की ओर से सबसे बड़ा बदलाव शिक्षा विभाग में किया गया है. गुरुमीत सिंह हेयर से शिक्षा विभाग लेकर हरजोत बैंस को दिया गया है.
वहीं हरपाल चीमा से सहकारिता विभाग लेकर मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा है. साथ ही चेतन सिंह जोड़ामाजरा पंजाब के नए स्वास्थ्य मंत्री होंगे. वहीं डा. इंदरबीर निज्जर को स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी सौंपी गई. सरकार ने नए मंत्रियों के साथ सीनियर मंत्रियों के विभाग में भी बदलाव किया है. सीएम ने सोमवार को कैबिनेट का विस्तार किया और आज मंत्रियों को विभाग आवंटित किया .
इस कैबिनेट में दो बार के सुनाम विधायक अमन अरोड़ा को छोड़कर चार अन्य लोग पहली बार विधायक बने हैं. डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर अमृतसर दक्षिण सीट से विधायक हैं, इसके साथ ही गुरु हर सहाय का प्रतिनिधित्व करने वाले फौजा सिंह सराय को भी इस कैबिनेट में शामिल किया गया है. वहीं समाना के विधायक चेतन सिंह जौरमाजरा और खरड़ के विधायक अनमोल गगन मान ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. इसके अलावा अनमोल गगन मान दूसरी महिला हैं जो मान के नेतृत्व वाली कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री बनी हैं.
इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में AAP के सत्ता में आने के बाद मान के नेतृत्व वाली सरकार का यह पहला कैबिनेट विस्तार था. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सोमवार शाम यहां पंजाब राजभवन के गुरु नानक देव सभागार में विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.