प्राप्त जानकारी के मुताबिक लक्सर मार्ग पर बाइक लूट की घटना से सनसनी मच गई। पुलिस दौडी, लेकिन आरोपी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि यह लूट की नही बल्कि आपस में विवाद का मामला है। सांय चार बजे के लगभग धमात गंग नहर पुल के पास लक्सर मार्ग पर उत्तराखंड के बाइक सवार युवकों से धमात गांव निवासी युवकों का विवाद हो गया।

आरोप है कि उत्तराखंड के युवक इस दौरान अपनी बाइक छोड सुवाहेडी गांव निवासी दूसरे युवक की बाइक लेकर फरार हो गए। जिनका पीछा किए जाने पर आरोप है कि उन्होने फायरिंग की। हालांकि पुलिस फायरिंग के आरोप की बात को नकार रही है। कोतवाल देशराज सिंह का कहना था कि युवकों में नहर पुल के पास कहासुनी हुई थी। पुलिस के पहुंचने से पहले दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।