पुरकाजी। विधायक प्रमोद उटवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पुरकाजी को तहसील का दर्जा दिलाये जाने की मांग पर निर्णय लेने को अनुरोध पत्र सौंपा।
पुरकाजी को तहसील बनाने को विधायक प्रमोद उटवाल लंबे समय से संघर्षरत है। दिसंबर माह 2020 में पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल के अनुरोध पर जिले के डीएम द्वारा पुरकाजी को तहसील घोषित किए जाने के संबंध में अपनी संस्तुति रिपोर्ट आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश को प्रेषित की गई थी। उक्त प्रकरण में विधायक प्रमोद उटवाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हे मांग पत्र सौंपा गया। जिसमे डीएम की आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत कर प्रस्तावित पुरकाजी तहसील की स्वीकृति दिए जाने की मांग की गई। बताते चले कि राजस्व परिषद को भेजी गई रिपोर्ट में पुरकाजी के राजमार्ग पर स्थित गांव बरला में सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में अस्थाई रूप से तहसील बनाने का प्रस्ताव किया गया है। विधायक प्रमोद उटवाल ने बताया कि उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुरकाजी को तहसील बनाये जाने से होने वाले फायदे से अवगत कराया गया। जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।